Followers
Sunday, 5 September 2021
जगदेव प्रसाद की 45वां शहादत दिवस पर उनको नमन, जय जगदेव जय अर्जक Gautam Kumar Priy Rational
आज दिनांक 05 सितम्बर 2021 को 100 में 90 शोषित हैं, 90 भाग हमारा है। 10 का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा, नहीं चलेगा। का नारा बुलंद करने शोषितों के महानायक एवं शोषित समाज दल के संस्थापक अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद जी की शहादत दिवस पर नमन। जगदेव बाबू 05 सितम्बर 1974 को शोषित समाज दल द्वारा सात सूत्री मांगों को लेकर सत्याग्रह करते हुए कुर्था प्रखण्ड (गया) अब जिला अरवल (बिहार) में शहीद हुए थे। उनके साथ 12 वर्षीय छात्र अर्जकों और शोषितों के प्रिय बाबू लक्ष्मण चौधरी भी शहीद हुए थे। कृतज्ञ अर्जक संघ जगदेव बाबू और लक्ष्मण चौधरी की शहादत पर शहीद दिवस के रूप में त्योहार मनाता है। आइए हम अर्जक संघ का त्योहार शहीद दिवस मनाते हुए संकल्प लें कि जगदेव बाबू के सपनों को साकार करेंगे और शोषित क्रान्ति को आगे बढ़ाएंगे। अमर शहीद जगदेव बाबू एवं लक्ष्मण चौधरी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए हमारा कोटि-कोटि नमन ल। जगदेव बाबू लक्ष्मण चौधरी अमर रहें।शोषित क्रान्ति अमर रहे।जय अर्जक।जय शोषित। Plz Subscribe
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment