शहादत दिवस मनाया गया आज 5 सितंबर 2021 को बिरापट्टी वाराणसी में रेलवे फाटक के पास मा० रामदुलार पटेल के आवास पर शोषितों के मसीहा बिहार लेनिन "जगदेव बाबू कुशवाहा" का 'शहादत दिवस' मनाया गया| अध्यक्षता सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक मा० लालमणि सिंह तथा मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश तथा राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मा० रामजी वर्मा व विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय जादूगर मा० आर०आर० सिंह थे| संचालन जिला मंत्री मा० पत्तूलाल वर्मा द्वारा किया गया। इनके अलावा अर्जक कवि मा० मेवालाल ,डॉ० सेवाराम पटेल ,मा० बच्चालाल भास्कर ,मा० एड० प्रेम प्रकाश यादव, मा० छोटेलाल मास्टर, एड० मोहसिन रजा शास्त्री, अध्यापक मा०रामाश्रे ,समाज सेवि मा० कमलेश पटेल, प्रोफे० कमल पटेल, अध्यापक मा० विनोद कुमार, जिला मंत्री मा० श्री बिन्ध्येश्वरी प्रसाद 'विन्ध्य', प्रान्तीय उपाध्यक्ष चंद्रबली पटेल आदि लोगों ने विचार व्यक्त किये।। जय अर्जक ।।
No comments:
Post a Comment